क्रियाविशेषण अव्यय
क्रिया की विशेषता बतानेवाला शब्द क्रियाविशेषण कहलाता है।
जैसे :— मोहन वहाँ पढ़ता है।
राधा बोलकर से पढ़ती है।
क्रियाविशेषण मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं—
(i) रीतिवाचक क्रियाविशेषण
रीतिवाचक क्रियाविशेषण क्रिया की स्थिति, रीति, तरीके, शैली को प्रकट करते हैं।
जैसे :- धीरे, ऐसे, अचानक, अच्छी तरह, ज़रूर, सचमुच, वास्तव में, शायद, इसलिए इत्यादि ।
ये 'कैसे ?' प्रश्न का उत्तर देते हैं-
1. विपिन धीरे बोलता है। (कैसे बोलता है ? — धीरे)
2. अंकिता ज़ोर से पढ़ती है। (कैसे पढ़ती है? -- ज़ोर से)
(ii) स्थानवाचक क्रियाविशेषण
स्थानवाचक क्रियाविशेषण से क्रिया के होने के स्थान का बोध होता है।
जैसे :- पास, दूर, बाहर, भीतर, यहाँ, वहाँ, सामने, नीचे, दाएँ, बाएँ, इधर, उधर इत्यादि ।
ये 'कहाँ?' प्रश्न का उत्तर देते हैं-
1. लड़का बाहर सोता है। (कहाँ सोता है? - बाहर)
2. लड़का नीचे पढ़ता है। (कहाँ पढ़ता है? - नीचे)
(iii) कालवाचक क्रियाविशेषण
कालवाचक क्रियाविशेषण से काल का बोध होता है।
जैसे- आज, कल, शीघ्र, सदा, अभी, तभी, पहले, सवेरे, दिन में, तत्काल, अब, कब, अक्सर, आजकल, लगातार, तुरंत, दिनभर, बार-बार, घड़ी-घड़ी, एक बार इत्यादि।
ये क्रिया के 'कब ?' घटित होने का उत्तर देते हैं-
1. वह अभी गया है। (कब गया है?— अभी)
2 मनीष तुरंत आ गया। (कब आ गया ? -तुरंत)
(iv) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
परिमाणवाचक क्रियाविशेषण क्रिया की मात्रा को दर्शाते हैं।
जैसे—मात्र, ज़रा, अति, थोड़ा, थोड़ा-बहुत, तनिक, इतना, उतना आदि।
ये 'कितना?' प्रश्न का उत्तर देते हैं-
1. सुपर्णा ज़रा-सा खाती है। (कितना खाती है? -ज़रा-सा)
2. देव बहुत सोता है। (कितना सोता है?—बहुत)
अपवादः अविकारी होते हुए भी कभी-कभी क्रियाविशेषण शब्दों में लिंग-वचन-कारक
के अनुसार कुछ विकार देखे जाते हैं; जैसे—
(i) यह आम अच्छा पका है।
ये आम अच्छे पके हैं।
उसकी कमीज़ अच्छी धुली है।
(ii) आकाश में तारे कैसे चमकते हैं ?
चाँदनी कैसी लगती है ?
इन वाक्यों में 'अच्छा', 'अच्छी', 'कैसे', 'कैसी' में (लिंग वचन के अनुसार) विकार देखा जा सकता है, परंतु इस प्रकार के उदाहरण अपवादस्वरूप ही हैं।
क्रियाविशेषण की पहचान
(i) रीतिवाचक (कैसे ? प्रश्न का उत्तर देनेवाले, क्रिया करने के तरीके को बतानेवाले)
(ii) स्थानवाचक ('कहाँ' ? प्रश्न का उत्तर देनेवाले)
(iii) कालवाचक/समयवाचक (कब? प्रश्न का उत्तर देनेवाले)
(iv) परिमाणवाचक (कितना? प्रश्न का उत्तर देनेवाले)

